Johar Live Desk : महाकुंभ मेले के दौरान बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अंतिम अमृत स्नान की शुरुआत हो गई है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है. इस दिन 13 अखाड़ों के साधु-संत संगम में डुबकी लगा रहे हैं. यह तीसरा और अंतिम अमृत स्नान है, और लाखों श्रद्धालु इस विशेष अवसर का हिस्सा बनने के लिए संगम की ओर रुख कर रहे हैं.
CM योगी ने अमृत स्नान की व्यवस्था की निगरानी के लिए प्रातः साढ़े तीन बजे अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में बैठक की. उन्होंने डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र अमृत स्नान की व्यवस्थाओं का प्रात: 3 बजे से ही वॉर रूम में अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।
श्रद्धालुओं के सुरक्षित एवं सुगम पुण्य स्नान हेतु… pic.twitter.com/Mam14noWjC
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) February 3, 2025
सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह चार बजे तक 17 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगा ली थी. इस दौरान कुल 35 करोड़ लोग अब तक स्नान कर चुके हैं, और सोमवार को अनुमान है कि 5 करोड़ से अधिक लोग स्नान करेंगे.
स्वास्थ्य विभाग और सुरक्षा व्यवस्था
स्वास्थ्य विभाग भी इस बार पूरी तरह से अलर्ट है. मेला क्षेत्र में 1200 डॉक्टरों और एसआरएन अस्पताल में 500 डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है. 24 घंटे विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मुस्तैद रहेगी, और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अलार्म सिस्टम भी कार्यान्वित किया गया है. मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद, स्वास्थ्य विभाग ने अतिरिक्त इंतजाम किए हैं.
रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेनों की डायवर्जन
रेलवे प्रशासन ने अपरिहार्य परिचालन कारणों से मुंबई से गोरखपुर और छपरा जाने वाली ट्रेनों को प्रयागराज, नैनी, प्रयाग जंक्शन और फाफामऊ में नहीं रोकने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें डायवर्ट रहेंगी. गोरखपुर से 3 फरवरी को चलने वाली 15018 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी और यह ट्रेन प्रयाग, प्रयागराज जंक्शन, नैनी में नहीं रुकेगी. वहीं, छपरा से चलने वाली 11060 छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस शाहगंज-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी और यह भी प्रयागराज और नैनी में नहीं रुकेगी.
महाकुंभ के इस अंतिम अमृत स्नान के दौरान प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और रेलवे प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और वे शांतिपूर्वक इस धार्मिक अवसर का लाभ उठा सकें.
Also Read : बसंत पंचमी : माता सरस्वती और भगवान विष्णु के बीच अद्भुत युद्ध की दंत कथा
Also Read : बसंत पंचमी पर झारखंड में गर्मी का अहसास बढ़ा… जानें अगले पांच दिन का हाल