विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने राज्य में शराब बिक्री का विरोध किया। उन्होंने कहा कि जिस शिबू सोरेन ने अपनी पूरी जिंदगी नशा के खिलाफ संघर्ष किया, उसका बेटा शराब बेचे इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता है।
उन्होंने कहा कि वे शिबू सोरेन के चेले हैं ऐसा कतई नही होने देंगे। लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि शिबू सोरेन आज भी वह समाज को नशे से दूर रहने रहने की सीख देते हैं। राज्य में उनके बेटे हेमंत सोरेन की सरकार है। ऐसे में यहां दूसरे राज्यों से शराब बेचने की मॉडल मंगाकर शराब बिक्री कराना शर्मनाक है। वह सदन में एक हिंदी दैनिक में उत्पाद विभाग से संबंधित छपी खबर का जिक्र कर रहे थे।
राज्य में शराब बिक्री का मॉडल तैयार किया जा रहा
झारखंड सरकार राज्य शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए अलग-अलग राज्यों की नीतियों क अध्ययन कर रही है। इसी के क्रम में झारखंड के उत्पाद विभाग के अधिकारी छत्तीसगढ़ की नीतियों का अध्ययन करने रायपुर गए थे। अब वहां की शराब बिक्री नीति को झारखंड में लागू करने की तैयारी की जा रही है।