रांची : स्थानीयता से संबंधित विधेयक पर राजभवन द्वारा दिये गये संदेश पर झामुमो ने बड़ा हमला बोला है. झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि राजभवन से मिली सलाह और संदेश में एक बड़ी राजनीतिक संदेश है. उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है हमारे पहचान से जुड़ा मुद्दा है. श्री भट्टाचार्या ने कहा कि हम हर हाल में कमिटमेंट को पूरा करेंगे. शीतकालीन सत्र में हम विधेयक को फिर से लायेंगे. श्री भट्टाचार्या शनिवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि कई राज्यों में थर्ड व फोर्थ ग्रेड में नौकरी के लिये नीति बनायी गयी है. ताकि, वहीं के लोगों को नौकरी में जगह मिल सके. उन्होंने कहा कि राजभवन जो बात कह रहा है वो एक नया शगुफा है. लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी विधेयक पर एक साल से कुंडली मार कर राजभवन बैठा रहा. ये कहीं से भी सही नहीं है.
इसे भी पढ़ें: सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व सड़क सुरक्षा के लिए सार्थक पहल, मोटरसाइकिल चालकों के बीच हेलमेट का वितरण