पाकुड़: राजमहल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अनंत ओझा द्वारा भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर हुई छापेमारी में 300 करोड रुपए मिलने के मामले पर 22 दिसंबर से शीतकालीन सत्र में कांग्रेस के भ्रष्टाचारियों नेताओं का मामला सदन में पुरजोर तरीके से उठाई जाएगी.

विधायक अनंत ओझा शनिवार को पाकुड़ भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहें थे. जिसमे उन्होंने कहा कि कांग्रेस और गठबंधन की सरकार झारखंड में साहिबगंज और पाकुड़ में जिस प्रकार खनिज संपदा का लूट खसोट किया है उसे पूरी राज्य की जनता जान रही है. जब जांच एजेंसी द्वारा भ्रष्ट नेता पकड़े जाते हैं तो यह लोग एजेंसी पर ही सवाल खड़ा करते हैं.

भाजपा केंद्र सरकार से मांग करती है कि ऐसे भ्रष्ट नेताओं की जांच कर जनता की लूटी हुई पैसा को पाई पाई उन्हें लौटाया जा सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके गठबंधन के नेताओं का भ्रष्टाचार में संयुक्त होने का मामला अब उजागर होता जा है. कांग्रेस का भ्रष्टाचार से शुरू से नाता है. देश जब से आजाद हुई तब से कांग्रेस और भ्रष्टाचार का नाता चला आ रहा है.

भाजपा पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में राजमहल विधायक अनंत ओझा के अलावा मिसफिका हसन, बाबूधन मुर्मू, अमृत पांडे, डोली पांडे, हिसाबि राय, सम्भू भगत मौजूद थे.

Share.
Exit mobile version