Joharlive Team

  • गिरोह का खर्च चलाने कालू लामा समेत गुर्गे वसूलते थे कारोबारियों से पैसा

रांची। डकैती की योजना बनाते पुलिस ने कुख्यात कालू लामा उर्फ राजा लामा उर्फ नेपाली समेत सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बरियातू व गोंदा थाना की संयुक्त कार्रवाई में रांची पुलिस को यह सफलता मिली है। पुलिस पूछताछ में अपराधी कालू लामा ने बताया कि वह दो लड़की से प्रेम करता है। दोनों प्रेमिका बरियातू क्षेत्र की रहने वाली है।

कालू के अपराधी चरित्र के होने की भी जानकारी दोनों प्रेमिका को है। इसके बावजूद कभी दोनों ने कालू को इससे दूर रहने को नहीं बोला। रंगदारी का पैसा मिलने के बाद कालू पहले अपनी दोनों प्रेमिका को गिफ्ट देता था। इसके बाद गिरोह के सदस्यों पर खर्च करता था।

कालू ने पुलिस को यह भी जानकारी दिया कि दोनों युवती को इस बात की जानकारी थी कि कालू सिर्फ उसी से ही प्यार करता है। दोनों युवती को एक दूसरे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। पूरे गिरोह को पकड़ने में बरियातू इंस्पेक्टर सपन कुमार महथा, गोंदा इंस्पेक्टर अवघेश कुमार ठाकुर, एएसआई शाह फैसल, हवलदार अनिल मुर्मू, दिंगबर राम, रंजीत केरकेट्टा, अजीत कुमार सिंह, कृष्णा उरांव, श्याम सुंदर प्रसाद समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

  • गुर्गों का खर्च चलाने के लिए वसूलता था पैसा

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार कालू ने बताया कि गिरोह व गुर्गो का खर्च चलाने के लिए कारोबारियों से पैसों की वसूली करता था। एदलहातु और गोंदा में जमीन कारोबारी पर गोली चलाने मामले में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में कालू लामा के अलावा किशोरगंज रोड नंबर 2 निवासी शैलेश बर्मन, रोड नंबर 5 निवासी शुभम विश्वकर्मा, चूना भट्ठा स्थित कैलाश नगर निवासी रोहित चौरसिया, एदलहातू निवासी शशि शर्मा, सूरज कुमार यादव और नीलेश प्रसाद वर्मा उर्फ गोलू उर्फ खबरी का नाम शामिल है। पुलिस ने कालू लामा के पास से एक पिस्टल तथा दो मिस फायर गोली और रोहित चौरसिया के पास से एक पिस्टल और तीन जिंदा गोली और मोबाइल बरामद की है।

  • जोगो पहाड़ के पास बैठकर बना रहा था डकैती की योजना

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कालू लामा अपने सहयोगियों के साथ जोगो पहाड़ में बैठकर डकैती की योजना बना रहा है। सूचना का सत्यापन करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची, तो अपराधी भागने का प्रयास करने लगे।

इस दौरान पुलिस ने 7 अपराधियों को खदेड़ कर गिरफ्तार किया है। वहीं, एक अपराधी मौके से भागने में सफल रहा। पकड़े गए अपराधियों ने पूछताछ के दौरान भागने वाला अपराधी का नाम रोहित मुंडा बताया है। पुलिस फिलहाल रोहित मुंडा के बारे में जानकारी जुटा कर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

  • रातू पुलिस को चकमा देकर भागा था कालू लामा

कुख्यात कालू लामा पांच दिन पूर्व रातू पुलिस को चकमा देकर भागा था। रातू पुलिस ने नावा सोसो गांव में कुछ नेपाली युवक के बाहर से आकर रुकने की सूचना पर पहुंचे थे। सूचना यह भी मिली थी कि गांव में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है। लोगों द्वारा दिए गए सूचना के आधार पर रातू पुलिस मौके पर पहुंची थी। एक घर में रुके हुए पांचों युवकों से पूछताछ की।

पूछताछ करने के बाद पुलिस ने सभी को रिम्स जाकर मेडिकल चेकअप कराने की बात कही। पुलिस पूछताछ के दौरान कालू ने अपना नाम राजा लामा बताया था। रातू पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं थी कि कालू लामा का ही नाम राजा लामा भी है। पुलिस जैसे ही उसे पहचानने में देर कि वह मौके से अस्पताल जाने की बात कहकर फरार हो गया। अगले दिन पुलिस को यह जानकारी मिली की जिस राजा लामा को अस्पताल जाने की बात कह कर छोड़ा गया हुआ कुख्यात अपराधी कालू लामा था। इसके बाद पुलिस फिर से उसकी तलाश तेज कर दी जिसके बाद 20 अप्रैल की देर रात मुरला पहाड़ से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Share.
Exit mobile version