बोकारो : बेरमो जिला की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना आज 13वें दिन भी जारी रहा. मालूम हो कि तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय के समीप बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले समिति के संयोजक संतोष नायक का धरना जारी है. बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के अधिकारी एवं सदस्यगण के साथ-साथ आज होसिर पूर्वी पंचायत की मुखिया सावित्री देवी और पूर्वी पंचायत की पंचायत समिति सदस्य गीता देवी के साथ दर्जनों ग्रामीण महिला-पुरुष संतोष कुमार नायक के समर्थन में धरने पर बैठे. सभी महिलाओं एवं पुरुषों ने एक स्वर मे सरकार से यही मांग की की “जिला दो या जेल दो” के नारे के साथ अपनी एकजुटता दिखाई.
सावित्री देवी ने कहा कि जब तक बेरमो जिला का गठन नहीं होगा, तब तक हमलोगों का धरना जारी रहेगा. साथ ही प्रतिदिन अलग अलग पंचायत के जनता धरना स्थल पर पहुंचकर अपना सहयोग कर रहे हैं. मौके पर संगीता देवी, वीणा देवी, रति देवी, उषा देवी, पुष्पा देवी, अनीता देवी, तेनुघाट कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर हेमंत महतो, घनश्याम राम (होसिर पंचायत के पूर्व मुखिया), अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सीमा देवी, मनोज कुमार, साबिर अंसारी, प्रल्हाद महतो, मनोहर महतो, वेनी महतो, अधिवक्ता रामबल्लभ मेहता, बद्री नायक, अधिवक्ता रतन कुमार सिन्हा सहित कई लोग उपस्थित थे.