नई दिल्ली : देश भर में अभी पितृ पक्ष चल रहा है, जिसका समापन शनिवार को होगा. इसके बाद रविवार से नवरात्रि शुरू होने वाली है. वहीं, फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले ही सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जी हां, आज 12 अक्टूबर को सोने के भाव में तेजी बनी हुई है. वहीं, चांदी की कीमत भी बढ़ी है. नवरात्रि शुरू होने से पहले ही सोने के भाव में लगातार तेजी जा रही है. हालांकि, इसके पीछे लोकल बाजार में गोल्ड की डिमांड और इजरायल-हमास वार के कारणों से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.

सोना की कीमतों में इजाफा

देश के सभी शहरों में सोने के भाव में तेजी बनी हुई है. सोना 22 कैरेट और 24 कैरेट भाव में 300 रुपये से लेकर 450 रुपये तक की बढ़त प्रति 10 ग्राम के रेट पर देखने को मिल रही है. 22 कैरेट गोल्ड का रेट 54,000 रुपये और 24 कैरेट गोल्ड का रेट 59,000 रुपये के ऊपर ही कारोबार कर रहा है. वहीं, चांदी का रेट 72,600 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है.

जानें सोना-चांदी के ताजा भाव

देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 54,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि 24 कैरेट के लिए ग्राहकों को 59,060 रुपये प्रति 10 ग्राम चुकाने पड़ रहे हैं. वहीं, झारखंड की राजधानी रांची में 22 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम 54,000 तो 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 58,918 रुपए पर कारोबार कर रही है. जबकि चांदी की कीमत 72,600 रुपए प्रति किलो चल रही है.

Share.
Exit mobile version