रांची : आज पितृ पक्ष का समापन हो रहा है. इसके बाद रविवार से नवरात्रि शुरू होने वाली है. वहीं, फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले ही राजधानी रांची में सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. रांची के सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का मूल्य 58,380 रुपये तो वहीं 22 कैरेट 10 ग्राम की कीमत 55,600 तय की गयी है. वहीं चांदी की बात करें तो इसकी कीमत 75,500 रुपये आंकी गयी है. जो कल के मुकाबले 500 रुपये अधिक है. वहीं आज देश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 54,000 रुपये है. 24 कैरेट सोने की कीमत 58,910 रुपये है.
अन्य शहरों का क्या है हाल
अन्य शहरों की बात करें तो बोकारो, देवघर और धनबाद में सोने की कीमत में हल्की सी गिरावट देखने को मिली है. इन शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का मूल्य 55741 रुपये है. वहीं चांदी का रेट बोकारो, जमशेदपुर और देवघर में 65152 रुपये प्रति किलो ग्राम है. जबकि कल इसकी कीमत 65800 रुपये आंकी गयी थी. बता दें कि उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के चलते सोने व चांदी की कीमतों में बदलाव होता रहता है. सर्राफा बाजार में चल रहे साने और चांदी का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर और रुपये की समीक्षा के आधार पर तय होता है.
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए http://www.ibja.co या http://ibjarates.com पर देख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: “नैना देवी मंदिर” से आशीष बरसाएंगी मां दुर्गा, आकार ले रहा पंडाल