Joharlive Team
हज़ारीबाग़। एक ओर प्रशासन द्वारा कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए लगातार एडवाइजरी जारी कर घरों में रहने की चेतावनी दी जा रही है तो वहीं दूसरी ओर हज़ारीबाग़ के कई वार्डो में अवैध महुआ शराब बेचकर सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। शहरी व शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से देसी महुआ शराब बेची और बनाई जा रही है। बड़े पैमाने पर पबरा, बड़ासी से शहर में शराब की सप्लाई की जा रही है। वहीं स्थानीय स्तर पर इसका निर्माण भी किया जा रहा है। बकायदा शराब तस्करी और निर्माण में लगे लोग डोर टू डोर राशन सामग्री के नाम पर महुआ पहुंचा कर शराब निर्माण का कार्य भी करा रहे है। शराब की सप्लाई ओकनी, शिवपूरी, कदमा तेतर टोला, लुपूंग मंदिर चौक, नूरां, पतरातू, सिरसी, डामोडीह, कोर्रा, देवागंना सहित कनहरी क्षेत्र से लगे क्षेत्रों में किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में शराब की सप्लाई सिदूर चुरचू, पबरा, बड़ासी से किया जा रहा है।वहीं शहरी क्षेत्र के पतरातू, शिवपूरी नदी किनारे सहित अन्य क्षेत्रों में निर्माण भी किया जा है। इसके उत्पादन से लेकर बेचने तक का एक पूरा व्यवस्थित तंत्र है। इसमें निवेश के मुकाबले मुनाफा कहीं ज्यादा है, इसलिए ये धंधा खूब फलता-फूलता है।
पबरा और बडासी अवैध शराब के कारोबारियों का मुख्य अड्डा है I इस बस्ती से ही शहर में अवैध शराब की सप्लाइ की जाती है l इसमें संबंधित विभाग की मिलीभगत भी होती है I दोनों ही बस्तियों में अवैध शराब के कारोबार से कई युवक जुड़े हुए हैं l
ये लोग सुबह सुबह टायर के ट्यूब में सराब को भरकर बेचने के लिए कारोबारियों के पास पहुंचाते है l पतरातू और कोर्रा के स्थानीय लोगो ने इन शराब क़रीबारियो के खिलाफ आवाज़ भी उठाया और प्रशासन को इस से सम्बंधित लिखित आवेदन भी दिए लेकिन अपनी पहुंच और रसूख के बल पर इनका कारोबार जारी है l और तो और ये लोग आवाज़ उठाने वालो को मारने की धमकी भी देते है l