खूंटी : पति ने जल्दी खाना नहीं मिलने पर पत्नी की लाठी से पीटकर मार डाला। घटना खूंटी थाना क्षेत्र के कालामाटी के खैइखैइया टोली की है। जहां शनिवार की रात लगभग 9 बजे खाना को लेकर बिराज कच्छप व हीरामनी कच्छप के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा के दौरान पति विराज कच्छप ने अपनी पत्नी हीरामनी कच्छप को लाठी से पीट कर हत्या कर दी। घटना के वक्त दंपती नशे में धुत थे।
मृतका की पहचान हीरामनी कच्छप (65) के रूप में की गई। खूंटी पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने खूंटी थाना में हीरामनी कच्छप की हत्या के आरोप में पति विराज कच्छप को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, कालामाटी के खैइखैइया टोली निवासी बिराज कच्छप ने शनिवार रात लगभग 9 बजे नशे की हालत में अपनी पत्नी से खाना मांगा। पत्नी भी नशे में थी, जिसके कारण खाना देने में देरी हो गई।
इसी कारण पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। बात बढ़ने पर पति बिराज कच्छप ने लाठी से पत्नी हीरामनी कच्छप की पिटाई शुरू कर दी। इससे हीरामनी को गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी रविवार सुबह खूंटी पुलिस को दी गई।