खूंटी । एक हैवान पति ने न केवल अपनी पत्नी की हत्या की बल्कि उसके शव को बिस्तर के नीचे छिपाकर कई दिनों से उसके साथ रह भी रहा था. मामले का खुलासा तब हुआ जब घर से निकलने वाली बदबू से पड़ोसियों का जीना मुहाल हो गया. पूरी घटना सामने आने के बाद आरोपी पति फरार हो गया है.
शराब के नशे में हुई हत्या
खूंटी में महिला की हत्या की ये वारदात दिल दहलादेने वाली है. यहां के बकसपुर बड़का टोली का रहने वाला आरोपी पति पूना बारला अपनी पत्नी मानती बारला के बीच रोजाना किसी न किसी बात को लेकर बहस होता रहता था. खबर के मुताबिक पति और पत्नी दोनों नशे के आदी थे. वारदात वाले दिन 3 जनवरी की रात को दोनों के बीच कुछ बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद गुस्साए पति पूना बारला ने जलते चूल्हे से लकड़ी निकालकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. पति की पिटाई से पत्नी की मौत हो गई तब आरोपी पति ने उसके शव को घर के बिस्तर के नीचे छिपा दिया.
पत्नी का शव छिपाने के बाद आरोपी पति रोजमर्रा की तरह ही अपने काम में लग गया. रोज सुबह अपने काम पर निकल जाता और घर वापस लौट जाता. कुछ दिन बाद घर से निकलने वाली बदबू से सारा भेद खुल गया. पड़ोसियों ने जब घर में झांककर देखा तो घर में एक महिला मृत पड़ी थी जिसके शरीर से कीड़े निकल रहे थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
हत्याकांड का खुलासा होने के साथ ही आरोपी पति गांव से फरार हो गया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जारियागढ़ थानेदार मनीष कुमार ने बताया कि ये घटना वाकई शर्मनाक है.उन्होंने बताया कि आरोपी पति अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था और उसी झगड़े के कारण ये घटना घटी है.