धनबाद: जिले के एशियन जालान अस्पताल में बिल में हेरा-फेरी को लेकर परिजनों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. टुण्डी थाना क्षेत्र के प्रदीप मंडल ने अपने नवजात शिशु को इलाज के लिए जलान अस्पताल में भर्ती करवाया था. 4 तारीख की दोपहर में ही उसकी मौत हो गई. इसके बावजूद डॉक्टर विजिट, वेंटीलेटर सहित अन्य का बिल दिखाकर 44 हज़ार के आसपास का बिल बना दिया. जब आपत्ति किया गया तो 10 हज़ार बिल माफ कर दी गई. जब पूरी बिल की जांच की गई तो कई तरह की अनियमितताएं पाई गई. वहीं अस्पताल प्रबंधन द्वारा शव को भी नहीं दिया जा रहा था. मृत बच्चे के परिजनों ने कहा कि पूरी बिल माफ नहीं होने पर अस्पताल के खिलाफ आंदोलन करेंगे .
वहीं पूरे मामले पर अस्पताल प्रबंधक डॉ मेजर चंदन ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है. बिल में किसी प्रकार की हेरा-फेरी नहीं की गई है. नियम संगत बिल बने हैं. सुविधा के अनुसार 22 परसेंट रियायत दी गई है. जहां तक शव नहीं देने की बात है तो ऐसी कोई बात नहीं है. शव को किसी हालत में पैसे के कारण रोका नहीं जाएगा.