Patna Firing : बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार सुबह अपराधियों ने तांडव मचाया, जब उन्होंने पीएमसीएच के नजदीक फायरिंग की. यह वारदात पीरबहोर थाने से कुछ ही दूरी पर हुई, जिससे पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. जानकारी के मुताबिक, दो अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे और सुबह करीब 5 बजे एक दवा दुकान पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी.
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि यह दवा दुकान भोजपुर फार्मा नामक दुकान थी और 4-5 दिन पहले दुकानदार से रंगदारी की मांग की गई थी. जब दुकानदार ने रंगदारी की डिमांड पूरी नहीं की तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस घटना के बाद पीएमसीएच के आसपास के लोग दहल उठे, क्योंकि फायरिंग की आवाज सुनकर लोग घबराए हुए हैं.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालने में जुटी है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. फिलहाल, पुलिस इस घटना की पूरी जानकारी जुटा रही है.
Also Read: रांची में क्रशर संचालक को जान से मारने की धमकी, 20 लाख मांगी रंगदारी