रांची: प्रदेश राजद कार्यालय प्रांगण में विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव पर राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव के नेतृत्व में राजद नेताओं ने पौधारोपण किया. कैलाश यादव ने कहा कि आदिवासियों का इतिहास पौराणिक काल से है और इनका जुड़ाव सृष्टि से है. भगवान बिरसा की पवित्र भूमि के वंशज तमाम आदिवासी भाइयों को विश्व आदिवासी दिवस पर कोटि कोटि बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं. राज्य के युवा लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जन्मदिन पर राजद की ओर से उनको दीर्घायु होने की बधाई व शुभकामनाएं दी.
साथ ही कहा कि एक वृक्ष लगाना दस पुत्र के समान है. इसलिए पर्यावरण और जलवायु के लिए सभी लोगों को वृक्ष लगाने की जरूरत हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में आदिवासी भाई अभी भी बहुमुखी विकास से काफी पीछे है. इनके समृद्धि के लिए एवं जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए सभी को मिलजुल कर सकारा यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण विषय है. राज्य निर्माण के बाद से लगभग 19 वर्षों से आदिवासी समाज के कई लोग मुख्यमंत्री बनते रहें. लेकिन सभी ने व्यक्तिगत स्वार्थ छोड़कर कभी गंभीरता पूर्वक इनके लक्षतपूर्ति पर ध्यान नहीं रखा.
अभी वर्तमान में विगत 2019 से महागठबंधन की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इनकी मजबूती के लिए कई ऐतिहासिक पहल और अभूतपूर्व निर्णय लिया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा झारखंड के धरती का सम्मान करे न कि नफरती भाषा का प्रयोग. जो स्वयं आयातित मुख्यमंत्री हो वो झारखंड के डेमोग्राफी की बात कैसे कर सकते है. राज्य में घुसपैठी शब्द का प्रयोग कर लोगों में ध्रुवीकरण की असफल कोशिश कर रहे जिससे भाजपा को राजनीतिक फायदा के जगह हानि होगी.
ये रहे मौजूद
मौके पर वरिष्ठ नेता राजेश यादव, शब्बर फातमी, रामकुमार यादव, चंद्रशेखर भगत, गफ्फार अंसारी, महादेव ठाकुर, जैनेन्द्र राय, राम इकबाल चौधरी, अदिल हुसैन अंसारी, विजय सिंह, मैनेजर राय, डॉ राधेश्याम यादव, इंदु यादव, दुर्गेश राय, शालिग्राम पांडेय, लालू साहू, प्रो गोपाल यादव, डॉ सत्यनारायण सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की…
रांची : पूर्व मंत्री एवं धनबाद जिले के टुंडी से विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने…
नई दिल्ली : दिल्ली के बिजवासन इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,…
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानव तस्करी (Human Trafficking Case) और साइबर…
रांची : (Weather Update Today) झारखंड की राजधानी रांची समेत अधिकांश जिलों में पिछले 24…
रांची : झारखंड के धनबाद जिला स्थत सिंदरी अदाणी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के स्टोर इंचार्ज…
This website uses cookies.