रांची। पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के जेल से निकलने का रास्ता साफ हो गया है. बुधवार को हाईकोर्ट में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और निर्मला देवी को जस्टिस राजेश कुमार की अदालत ने जमानत दे दी है। प्रार्थियों के अधिवक्ता मनीष कुमार ने जानकारी दी कि चिरुडीह गोली कांड में योगेंद्र साव को जमानत मिलने के बाद चिरुडीह से ही जुड़े एक अन्य मामले में उनकी जमानत नही हुई थी। जिसके कारण योगेंद्र साव जेल से नहीं निकल सके थे।

उस मामले में अदालत ने न्यायिक हिरासत की लंबी अवधि को देखते हुए योगेंद्र साव को जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है।  जिसके बाद उनके जेल से निकलने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि निर्मला देवी को अभी जेल में ही रहना होगा. क्योंकि चिरुडीह कांड में उन्हें न्यायालय में दस साल की सजा सुनाई है।

Share.
Exit mobile version