रांची: झारखंड के लोगों को भीषण गर्मी और उमस से छुटकारा पाने के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून झारखंड में तय समय से देर दस्तक देगा. लोगों को मानसूनी वर्षा के लिए अभी कम से कम एक सप्ताह का इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल फेवरेबल कंडीशन नहीं मिलने के कारण मानूसन पिछले कई दिनों से सिलीगुड़ी-सिक्किम के पास आकर ठहर गया है. मानसूनी सिस्टम को बंगाल की खाड़ी की ओर से कुछ दबाव अगले चार-पांच दिनों में मिलेगा और फिर पूरा सिस्टम आगे बढ़ते हुए झारखंड के उत्तर पूर्वी जिले साहिबगंज, पाकुड की ओर से राज्य में प्रवेश कर जाएगा.
17-18 जून तक मॉनसून के झारखंड पहुंचने की संभावना
सम केंद्र, रांची ने 14 जून तक राज्य के पलामू, गढ़वा, चतरा सहित कई जिलों में सीवियर हीट वेव चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगर कंडीशन अनुकूल हुआ तो 17-18 जून तक मानसून के रांची पहुंच जाने की उम्मीद है. पहले जिस तरह से समय से पहले दक्षिणी पूर्वी मानसून केरल पहुंच गया था और तेजी आई आगे बढ़ रहा था उससे यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि मॉनसून तय समय से कुछ पहले ही झारखंड में दस्तक दे देगा, लेकिन अब संभावना यह है कि दो-चार दिन देर से ही मानसून राज्य में आएगा.
14 जून तक हीट वेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने 10 से 14 जून तक राज्य के गढ़वा, पलामू, चतरा, देवघर, गोड्डा, जामताड़ा और दुमका जिले में सीवियर हीट वेव चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं लातेहार, लोहरदगा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, रामगढ़, रांची, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम केंद्र के अनुसार स्थानीय सिस्टम की वजह से इन जिलों में कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा और वज्रपात की भी संभावना है.