धनबाद: राज्य सरकार भले ही लोगों को निःशुल्क स्वास्थ सुविधा मुहैया करवाने के लाख दावे करती हो पर जमीनी हकीकत तब दम तोड़ती नजर आती है जब किसी गरीब परिवार का बच्चा गंभीर बिमारी से जुझ रहा हो और माता-पिता कठपुतली की तरह अपने बच्चे को बचाने के लिए हर उस दरवाजे पर मजबुर दिख रहें होंते जहां कभी जाना सोचा भी न हो। ऐसा ही एक मामला धनबाद में भी देखने को मिल रहा है.
लोदना के रहने वाले शशि कुमार भगत और प्रतिमा देवी के दस वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ को कुछ माह पुर्व से ही अप्लास्टिक एनेथेमिया नाम की गंभीर बिमारी है।जिसका एक मात्र इलाज बोनमेरो ट्रांस्प्लांट है जिसमें लगभग बीस लाख खर्च आता है पर बच्चे के पिता की इतनी हैसियत नहीं की वह इलाज करवा सकें. अब वो मदद की गुहार लगा रहे हैं. सांसद, विधायक के अलावे कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने भी उसका हाल चाल जाना मदद का आश्वासन दिया लेकिन अब तक आर्थिक मदद नगण्य है.
हलांकि इन सबों से अलग कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह अस्पताल पहूंच कर बिमार बच्चे को देखा और परिजनो को जल्द मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया. साथ ही बच्चे का इलाज जल्द शुरू हो इसको लेकर बीसीसीएल सीएमडी से भी बात की ताकि सीएसआर फंड से बच्चे के इलाज में मदद मिल सकें. प्रदेश के मुख्यमंत्री 15 लाख तक का मुफ्त इलाज की योजना शुरू करने वाले हैं लेकिन सिद्धार्थ को मदद कौन करेगा इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है अब तक सिर्फ फोटो खींचने के लिए नेताओं का दौरा हुआ है आर्थिक मदद कि आश अब भी लगी हुई है.
Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…
रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रांची के डॉ इश्तियाक को आतंक फैलाने की…
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
This website uses cookies.