गोड्डा: झारखंड के गोड्डा में एक महिला को एक ही दिन में कोरोना वैक्सीन का दो डोज दे दिया गया. दरअसल जब वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा था, इसी बीच एएनएम ने 10 मिनट के अंतराल पर महिला को कोविड वैक्सीन का दो डोज दे दिया गया. घटना देवदाड़ पंचायत भवन की है.

पीड़ित बुलबुल दत्त कोरोना वैक्सीन लेने गई थी. उसको एक डोज इंजेक्शन दिया गया और ऑब्जरवेशन में बिठा दिया गया. थोड़ी देर में फिर से उसका नाम पुकारा गया. महिला एएनएम के पास गई तो उसे फिर से वैक्सीन लगा दी गई.

बुलबुल दत्त ने कहा कि वह बार-बार ये कहती रही कि उसे वैक्सीन लगाया जा चुका है, लेकिन एएनएम नहीं मानी और दोबारा वैक्सीन लगा दी.

घटना से बुलबुल सहम गई. उधर सूचना मिलने पर पंचायत भवन पहुंचे गांव के मुखिया ने कहा कि कोई बात नहीं दे दिया तो कोई दिक्कत नहीं है. अच्छे से खाओ पियो, दिक्कत नहीं होगी.
परेशान महिला लगातार स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठा रही थी. और कमजोर महसूस कर रही थी. उधर इस पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चुप्पी साध ली है.

Share.
Exit mobile version