मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में एक युवक का शव मिला. एक युवक की निर्ममता से हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. जब शव की पहचान की गई तो वह ताजपुर पंचायत के मुखिया का भाई निकला. इसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. युवक की गला मरोड़ने के बाद रेतकर हत्या की गई है.
युवक का शव केसरिया थाना क्षेत्र में मिला है. मृत युवक की पहचान ताजपुर पंचायत के मुखिया के भाई जयशंकर के रूप में की गई. पूर्वी चंपरण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृत युवक रामपुर कोंडर निवासी हरिलाल पासवान का पुत्र जयशंकर कुमार सागर के रूप में की गई.
मृतक ताजपुर पंचायत के मुखिया भोला कुमार का छोटा भाई था और कल दिन से लापता था. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन सुबह में जयशंकर का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मृतक का शव उसके घर से 300 मीटर की दूरी पर मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है.