Joharlive Desk
बाढ़। बिहार में पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को गंगा नदी से एक युवती का सिरकटा शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर अलखनाथ बांध रोड के निकट गंगा नदी से बोरी में बंद एक युवती का सिरकटा शव बरामद किया गया है। मृतक युवती की उम्र करीब 20 वर्ष है जिसकी पहचान नहीं की जा सकी है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा जा रहा है।