गुमला : आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पौष्टिक आहार मिले इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है और अब इस दिशा में पहले से काफी सुधार भी नजर आ रहा है. जिसका श्रेय कुछ हद तक पंचायत प्रतिनिधियों को भी जाता है. गुरूवार को कुलाबीरा पंचायत के मुखिया जितनी देवी ने आंगनवाड़ी केंद्र जाकर बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार की जांच की और बच्चों को पौष्टिक आहार मिले इसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिया. मालूम हो कि आंगनवाड़ी केंद्र में 6 माह से 3 साल के बच्चों को पौष्टिक आहार देने का प्रावधान है. लेकिन इस योजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को समय पर मानदेय का भुगतान नहीं किए जाने से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नाखुश हैं. अगर सरकार उनकी मांगों को समय पर पूरा करती तो शायद इस अभियान में तेजी आती और बेहतर तरीके से आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन हो पाता.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर पुलिस केंद्र में आम सभा का आयोजन, बेहतर कार्य के लिए तीन पुलिसकर्मी भी सम्मानित