रांची। शिक्षक दिवस के दूसरे दिन छह सितंबर को पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय गुरुजनों को रांची प्रेस क्लब ने गुरु सम्मान देने का प्रण लिया है। पत्रकारिता के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने और पत्रकारिता में एक आयाम गढ़ने के लिए रांची की पत्रकारिता जगत धन्य हुई है।इस सम्मान समारोह की शुरुआत भविष्य में इस परंपरा को और भी प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से किया गया। प्रथम गुरु सम्मान समारोह में द रांची प्रेस क्लब के द्वारा इन श्रेष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार सह गुरुजनों को सम्मानित किया गया। पद्मश्री बलबीर दत्त, डॉक्टर ऋता शुक्ल, वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्र, वॉल्टर भेगरा, मधुकर, उर्दू पत्रकारिता के वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद परवेज़ सिद्दीकी , प्रो.वी पी शरण,फोटो जर्नलिस्ट अशोक कर्ण,दिवाकर, फोटो मानिक बोस शामिल।

आयोजन के मौके पर डॉक्टर ऋता शुक्ल, वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्र, वॉल्टर भेंगरा, मधुकर, उर्दू पत्रकारिता के वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद परवेज़ सिद्दीकी , फोटो जर्नलिस्ट अशोक कर्ण,दिवाकर, फोटो मानिक बोस उपस्थित थे।इस भी गुरुजनों को जेडा का पौधा, मोमेंटो और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी वरिष्ठ पत्रकारों एवं फोटोजर्नलिस्ट ने अपने पत्रकारिता के दौर को याद किया। इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय मिश्र ने स्वागत भाषण दिये।

मौके पर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह, कोषाध्यक्ष सुशील सिंह मंटू, उपाध्यक्ष पिंटू दुबे, संयुक्त सचिव अभिषेक सिन्हा, कार्यकारिणी सदस्य मानिक बोस, रूपम, धर्मेंद्र गिरी, संजय रंजन, परवेज कुरेशी, राकेश कुमार, राज वर्मा सहित भारत भूषण टुन्नू, कुबेर सिंह, चंदन,इकबाल शबा,आदिल रशीद, एहसान उल हसन ,आसिफ, असफर, परवाज,सुनील पोद्दार एवं पत्रकार गण उपस्थित रहे। मंच संचालन पत्रकार निलय सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह ने की।

Share.
Exit mobile version