नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती एक युवक के लिए महंगी साबित हुई. इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद प्यार और फिर शादी के सपने सजाने वाले जालंधर के 28 वर्षीय दीपक कुमार को धोखा मिला. दीपक, जो दुबई में मजदूरी करता है, अपनी शादी के लिए 150 बरातियों के साथ मोगा पहुंचा, लेकिन वहां न तो दुल्हन मिली और न ही शादी का आयोजन. जब दीपक अपनी बरात लेकर मोगा पहुंचा. लड़की के परिजनों ने शादी का स्थान मोगा के एक गार्डन पैलेस में तय किया था, लेकिन जब बराती गीता भवन मंदिर के पास बताए गए स्थान पर पहुंचे, तो वहां कोई शादी का आयोजन नहीं था. चार घंटे तक इंतजार करने के बाद, जब दुल्हन और उसके परिवार का कोई पता नहीं चला, तो बराती महसूस करने लगे कि उन्हें धोखा दिया गया है. इसके बाद, दीपक और उसके परिवार ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस जांच में पाया कि मोगा में किसी गार्डन पैलेस का अस्तित्व नहीं है. दीपक की सोशल मीडिया पर दोस्ती एक लड़की से हुई थी, जो खुद को पेशेवर वकील बताती थी और शादी के लिए तैयार हो गई थी. लेकिन लड़की ने पहले शादी की तारीख को टालते हुए, फिर शुक्रवार को बरात का इंतजार करने की योजना बनाई थी. थाना सिटी साउथ के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरजिंदर पाल सिंह सेखों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दूल्हे पक्ष के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.