Johar Live Desk : दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग IPL का धूमधड़ाका शनिवार से शुरू होने जा रहा है. इस बार IPL के 18वें संस्करण में 65 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट के इस महासंग्राम में बड़े मुकाबले, चौके-छक्कों की बरसात और ताली-गड़गड़ाहट से दर्शकों का उत्साह चरम पर रहेगा. पहले मैच में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा.
नई टीम, नए कप्तान और नियम
इस बार IPL में कई टीमों के साथ नये कप्तान मैदान में उतरेंगे. आरसीबी के रजत पाटीदार, दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल, पंजाब किंग्स के श्रेयस अय्यर और कोलकाता नाइट राइडर्स के अजिंक्य रहाणे जैसे कप्तान अपनी-अपनी टीमों की अगुवाई करेंगे. वहीं, इस सीजन में कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे. IPL में अब गेंदबाजों को गेंद को चमकाने के लिए लार का प्रयोग करने की अनुमति दी गई है, जो कोरोना काल के बाद पहली बार होगा. यह बदलाव रिवर्स स्विंग के खेल को और रोमांचक बना सकता है. नए नियमों में शाम के मैचों में अगर अंपायर को लगे कि ओस का असर बढ़ने लगा है, तो वह 11वें ओवर से नई गेंद के इस्तेमाल की अनुमति दे सकते हैं. दिन के मैचों में यह नियम लागू नहीं होगा. इसके अलावा, टीमें ऊंचाई और ऑफसाइड की वाइड के लिए भी निर्णय समीक्षा प्रणाली (DRS) का उपयोग कर सकती हैं.
IPL में युवा सितारे
इस बार IPL में युवा खिलाड़ियों की भी धूम मचने की उम्मीद है. 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, जो धोनी से 30 साल छोटे हैं. राजस्थान रॉयल्स के साथ इस IPL का हिस्सा होंगे. वहीं सूर्यांश शेडगे और प्रियांश आर्या जैसे युवा खिलाड़ी भी अपने शानदार खेल से सभी की नज़रें अपनी ओर खींच सकते हैं.
IPL का रोमांच : 74 मैच और 13 स्टेडियम
इस बार IPL में कुल 10 टीमें 13 अलग-अलग स्टेडियमों में 74 मैचों में आपस में टकराएंगी. इस क्रिकेट टूर्नामेंट की समाप्ति 25 मई को होगी. जब एक नई चैंपियन टीम का ऐलान होगा. इस बार 12 डबल हेडर मैच भी खेले जाएंगे, जो दर्शकों के लिए और भी रोमांचक साबित होंगे.
नये कोच और सहयोगी स्टाफ भी जुड़े
कई टीमों ने अपने कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किया है. रिकी पोंटिंग अब पंजाब किंग्स के मुख्य कोच हैं, जबकि हेमांग बदानी दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच बने हैं. वहीं, राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स में वापस लौटे हैं और ड्वेन ब्रावो कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर के रूप में जुड़ें हैं.
आगे की तैयारी
शनिवार से शुरू हो रहे IPL के पहले मैच में बारिश के साये की आशंका जरूर जताई जा रही है, लेकिन क्रिकेट के इस बड़े उत्सव के रंग में कोई कमी नहीं आएगी. 13 स्टेडियमों में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में हर टीम अपनी पूरी ताकत लगाएगी और दर्शकों को एक से बढ़कर एक मुकाबलों का आनंद मिलेगा.
Also Read : फ्री में देखें IPL का मैच, एयरटेल के इस फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान से…