लोहरदगा: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मंगलवार को लोहरदगा पहुंचे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान राज्यपाल ने आम लोगों से मुलाकात की. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की स्थिति का आकलन किया. लोगों से पूछा कि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं. बता दें कि पहले से ही राज्यपाल का लोहरदगा और गुमला जिलों का दौरा निर्धारित था. उन्होंने सबसे पहले कुडू के नवाटोली गांव का दौरा किया, उसके बाद कुडू प्रखंड के चिरी क्षेत्र में स्थित कौशल विकास ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान राज्यपाल ने स्थानीय लोगों के साथ संवाद स्थापित किया.
विधानसभा चुनाव में मतदान की अपील
राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकार की योजनाएं आम लोगों तक पहुंच रही हैं और उनका प्रभावी कार्यान्वयन हो रहा है. उन्होंने विधानसभा चुनावों में लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की. राज्यपाल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और आम जनता में उत्साह देखा गया. यह यात्रा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ आगामी चुनावों के प्रति जन जागरूकता को बढ़ावा देने को लेकर महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.