रांची। आइरी कंस्ट्रक्शन इंडिया पाइवेट लिमिटेड के फाउंडर और स्टार्टअप देश भर के सौ इंटरपेनोर में से एक अमित देवेंद्र प्रसाद ओझा को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले द्वारा कोरोना योद्धा के रूप सम्मानित किया गया ।
ओझा ने न केवल झारखंड , बिहार बल्की देश के अन्य कई राज्यो में कोरोना महामारी में लोगो को अपने आइरी फाउंडेशन के बैनर तले सेवा की है ।
भारत ही नही बल्कि एशिया के सबसे बड़े बस्ती धारावी में इन्होंने ने हैंड सेन्टाइजर और मास्क बंटवाए बल्कि लोगो को जागरूक किया ।
इनके दौरा अखबार बांटने वाले हॉकर भाइयो के बीच सूखे रासन , मास्क और सेनेटाइजर भी वितरण करवा गया , रेलवे स्टेशन समेत कई सार्वजनिक स्थानों पर इन्होंने मास्क और सेनेटाइजर का वितरण करवाया ।
बताते चले ओझा की कंपनी आधे पैसे में लोगो को घर बनवाकर मुहैया करवाती है । बांकी का आधा पैसा उनके कंपनी के दौरा बिना इंटरेस्ट के लोन किया जाता है। अब तक भारत के अंदर सैकड़ो घर बना कर लोगो को दे चुके है । यह जानकारी झारखंड के कम्पनी प्रभारी राजीव ने दी ।