रांची : 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उपस्थित भीड़ में गजब का उत्साह देखा गया. वहीं उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तिरंगा झंडा फहराया और परेड को सलामी दी. सीएम हेमंत सोरेन गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होकर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इस मौके पर पुलिस लाइन में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
गिरिडीह में मंत्री बादल पत्रलेख ने किया झंडोत्तोलन
वहीं गिरिडीह में पशुपालन व सहकारिता विभाग मंत्री बादल पत्रलेख ने गणतंत्र दिवस पर झंडा मैदान में झंडोत्तोलन किए. गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेस लकड़ा व गिरिडीह पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा , गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी समारोह में शामिल हुए.