रांची : आज 5 फरवरी को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र कुछ देर में होगा. वहीं चंपई सोरेन सरकार का फ्लोर टेस्ट भी होना है. 5 और 6 फरवरी को चलने वाले इस सत्र में फ्लोर टेस्ट के लिए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंच चुके है. गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद विधासभा स्पीकर रवींद्र महतो ने उनका स्वागत किया. नई सरकार बनने के बाद विश्वास मत हासिल करने के लिए यह विशेष सत्र आयोजित की गई है. पूर्व मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा पहुंच गए हैं.
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सबका जोहार किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने अबतक जनहित के लिए काम किया. लोकहित को लेकर पॉलिसी बनी. सोशल जस्टिस के साथ गुड गवर्नेंस पर जोर दिया गया. नक्सल प्रभावित इलाकों में एंटी नक्सल अभियान चलाया गया. 269 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जा रहे है. खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है.
भ्रष्टाचारमुक्त सरकार देने की कोशिश
479 साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया गया. 4 साल पहले यह सरकार बनी. भ्रष्टाचारमुक्त सरकार देने की कोशिश हुई. प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ने का काम किया गया. रिक्तियों को भरने का प्रयास जारी है.
इसे भी पढ़ें: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी मामला : हाईकोर्ट ने ईडी से 9 फरवरी तक मांगा जवाब, 12 को होगी सुनवाई