Joharlive Team
रांची। पूर्व मंत्री और वर्तमान में रांची से भाजपा विधायक सीपी सिंह के आवास में तैनात हाउस गार्डों को वापस बुला लिया गया है। बुधवार की देर रात अचानक सीपी सिंह के आवास से सुरक्षा हटा ली गई। रांची विधायक के आवास पर 4 जवान और एक हवलदार पिछले 17 सालों से तैनात थे।
अचानक हटाई गई सुरक्षा
सीपी सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता है, पांच बार रांची के विधायक रहने के साथ-साथ वे विधानसभा अध्यक्ष और नगर विकास मंत्री भी रह चुके हैं। वर्तमान में भी वे रांची के विधायक हैं। दरअसल, 17 साल पहले जब झारखंड में डोमिसाइल आंदोलन हुआ था, उस समय से ही सीपी सिंह के आवास पर हाउस गार्ड के रूप में 4 जवान और एक हवलदार की तैनाती की गई थी। 17 सालों से सीपी सिंह की सुरक्षा में यह जवान तैनात थे, लेकिन बुधवार की रात अचानक उन्हें वापस बुला लिया गया।
खाना भी नहीं खाने दिया गया
मिली जानकारी के अनुसार जिस समय सीपी सिंह के आवास पर तैनात जवानों को वापस लेने के लिए पुलिस लाइन से वाहन भेजा गया, उस दौरान वो खाना बना रहे थे, लेकिन उन्हें खाना खाने भी नहीं दिया गया और तुरंत वाहन में बिठा कर उन्हें पुलिस लाइन पहुंचा दिया गया।
डीजीपी को लिखा धन्यवाद
जब सीपी सिंह को इस मामले की जानकारी मिली तब उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए राज्य के प्रभारी डीजीपी एमबी राव को मैसेज भी किया और उन्हें लिखा कि थैंक्स फॉर रिवेंज।
बदले की भावना से काम
वहीं, इस मामले को लेकर सीपी सिंह ने कहा है कि डीजीपी के आयरन हैंड की शुरुआत उन्हीं से हुई है। सरकार बदले की भावना से काम कर रही है, लेकिन रांची की जनता उनके साथ है और उन्हें किसी सुरक्षा की जरूरत भी नहीं है।