रांची: जेपीएससी के परीक्षा का पेपर लीक होने की सूचना सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का बयान सामने आ गया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐक्स पर पोस्ट कर लिखा कि JSSC CGL के बाद अब 11वीं JPSC पेपर लीक होने की खबर राज्य के विभिन्न जिलों से सामने आ रही है. सरकार की कार्यशैली को देखते हुए इस खबर के सत्य होने की प्रबल संभावना है. दो महीने के अंदर दो परीक्षाओं का पेपर लीक होने का विश्व रिकॉर्ड राज्य सरकार के नाम है. झारखंड झुकेगा नहीं के बड़े- बड़े पोस्टरों के पीछे छुप कर यह सरकार झारखंड के भविष्य का सौदा कर रही है.
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार को इतना बढ़ावा दिया है कि भ्रष्टाचार के इस जिन्न को काबू करना इनके बस से बाहर हो गया है. सरकार युवाओं के भविष्य के साथ साथ उनके मेहनत, सपनों और परिवारजनों की भावनाओं से भी खेल रही है. खनिज संपदाओं का सौदा कर चुकी सरकार अब नौकरी बेचने में व्यस्त है. सुदेश महतो ने कहा कि एक या दो सेंटर पर हुई परीक्षा को नहीं, सरकार अविलंब पूरी परीक्षा को रद्द करे और मामले की उच्चस्तरीय जांच करवा कर दोषियों के ऊपर अपने द्वारा बनाए कानून के तहत कार्रवाई करे.
ये भी पढ़ें:जेपीएससी पेपर लीक मामले पर बोले अमर बाउरी, युवाओं के भविष्य को बेचने का काम कर रही राज्य सरकार