रांची : सांसद संजय सेठ ने आज रातू थाना क्षेत्र के आस्थापुरम निवासी अभिषेक श्रीवास्तव की अज्ञात अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े हत्या किये जाने की कड़ी शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि राजधानी की कानून व्यवस्था ध्वस्त होने को है. इसलिए झारखंड के राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की है. सांसद सेठ ने राज्यपाल से गुहार लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम साबित हुई है. महामहिम को इस पर संज्ञान लेते हुए उचित दिशा निर्देश देने की जरूरत है. कानून व्यवस्था पिछले 30 वर्षों की सबसे खराब कानून व्यवस्था है. रांची अपराधियों के लिए स्वर्ग बन गई है.

अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं. प्रशासन और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. जहां मुख्यमंत्री सहित सभी आला अधिकारी निवास करते हैं यहां की स्थिति ऐसी है तो राज्य की क्या स्थिति होगी. आए दिन मर्डर, चोरी,  दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है. सरकार और प्रशासन अपराधियों के आगे नतमस्तक है. आखिर कब तक लोगों की मौत होती रहेगी, सरकार को इसका जवाब देना होगा. आखिर क्या कारण है जो प्रशासन अपराधियों के सामने बेबस है. राजधानी की कानून व्यवस्था ठीक नहीं होना राज्य की छवि को खराब कर रही है. व्यापारी और आम लोग दहशत में जीने को मजबूर है.

Share.
Exit mobile version