ढाका : बांग्लादेश के सतखीरा जिले के श्यामनगर स्थित जेशोरेश्वरी मंदिर से देवी काली का मुकुट चोरी हो गया है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2021 में अपनी यात्रा के दौरान उपहार में दिया था. स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला
चोरी की यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे हुई, जब मंदिर के पुजारी दिलीप मुखर्जी दिनभर की पूजा के बाद परिसर से चले गए. मंदिर के सफाई कर्मचारियों ने बाद में देखा कि देवी के सिर से मुकुट गायब था. श्यामनगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर तैजुल इस्लाम ने कहा, “हम चोर की पहचान करने के लिए मंदिर के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं.” यह मुकुट चांदी से बना था और उस पर सोने की परत चढ़ी हुई थी. जेशोरेश्वरी मंदिर, जिसे भारत और पड़ोसी देशों में फैले 51 शक्ति पीठों में से एक माना जाता है, ‘जेशोरेश्वरी’ नाम का अर्थ जेशोर की देवी है.
Also Read: हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन, 20 शिक्षकों की नौकरी एक झटके में रद
मार्च 2021 में बांग्लादेश गए थे पीएम मोदी
मार्च 2021 में बांग्लादेश की अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने देवी काली के सिर पर यह मुकुट रखा था, जो कोविड-19 महामारी के बाद किसी भी देश की उनकी पहली यात्रा थी. इस यात्रा के दौरान उन्होंने मंदिर का दौरा किया और वहां एक वीडियो भी साझा किया था.
12वीं शताब्दी में बना है मंदिर
जेशोरेश्वरी मंदिर देवी काली को समर्पित है और यह ईश्वरीपुर गांव में स्थित है. इसका निर्माण 12वीं शताब्दी में एक ब्राह्मण ने करवाया था. 13वीं शताब्दी में लक्ष्मण सेन ने और 16वीं शताब्दी में राजा प्रतापादित्य ने इसका जीर्णोद्धार करवाया था. पुलिस की जांच और सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा के बाद ही चोरी की घटना की सच्चाई सामने आ पाएगी.
Also Read: टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन बने नोएल टाटा