धनबाद: धनबाद पब्लिक स्कूल के बस के धक्के से ढांगी मोड़ के समीप शुक्रवार को 21 वर्षीय युवती मुस्कान गोस्वामी चपेट में आ गई थी. स्कूल बस के चपेट में आने से  युवती  की दर्दनाक मौत हो गई थी. जिसके बाद आज परिजनों के द्वारा उचित मुआवजा और नियोजन को लेकर धनबाद पब्लिक स्कूल के समीप रोड जाम किया. वहीं मौके पर गोविंदपुर थाना ने पहुंच कर स्थिति को संभाला. स्कूल प्रबंधन से वार्ता में 51 हजार दाह संस्कार और नियोजन के लिए आवेदन देने के बाद मृतिका की मां को नौकरी देने पर सहमती बनी. जिसके बाद परिजनों ने सड़क जाम को हटाया.

बताते चलें कि आज मृतक युवती के परिजन और NSUI के छात्र के द्वारा धनबाद पब्लिक स्कूल के समीप एंबुलेंस में शव को लेकर रोड को जाम कर दिया. धनबाद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ नाराबाजी भी की. साथ ही कहा कि युवती के परिवार में कमाने वाली एक मात्र यही थी, जो कि अब नहीं रही. ऐसे में उनके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इनके अंतिम संस्कार के लिया कुछ पैसे और मुआवजा दिया जाए. साथ मृतिका की मां को स्कूल में नौकरी दिया जाए. तब शव को लेकर यहां से उठाएंगे.

उन्होंने आगे कहा कि शहर में बस या वैन संचालित हो रहे. जिसमें आए दिन ऐसी दुर्घटना घट रही है. ऐसे में जिला परिवहन पदाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि ऐसे स्कूल के बस और स्कूल वैन की जांच की जाए. जिसमें इंश्योरेंस फेल रहती है. बस और वैन संचालक पर रोक लगाया जाए ताकि ऐसी दुर्घटना पर रोकथाम लग सके. मामले पर गोविंदपुर के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि युवती के परिजन के द्वारा रोड जाम की गई थी. जिसके बाद स्कूल प्रबंधक के साथ बैठकर सहमति जताई और 51,000 हजार अंतिम संस्कार के लिए दिया गया और साथ ही स्कूल प्रबंधन के द्वारा यह आश्वासन भी दिया गया कि मृतक के मां को नियुक्ति भी दी जाएगी. आपसी सहमत बनाकर को शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. वहीं स्कूल प्रबंधक ने कहा कि युवती के परिजनों के प्रति सहानुभूति है. दाह संस्कार के लिये 51 हजार दिया जा रहा है. मृतिका की मां को नियोजन के लिये स्कूल कमिटी से बात की जायेगी. युवती के साथ दुर्घटना करने वाले स्कूल बस के सभी कागजात ठीक है. कहीं कोई कमी नही है.

Share.
Exit mobile version