रांची। अरगोड़ा थाना क्षेत्र में बिजली ऑफिस के पीछे शुभम होटल के तीसरे तल्ले से पूजा नामक लड़की ने छलांग लगा दी। घटना बीते देर रात 2 बजे की है। घायल लड़की चौबीस परगना, पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। आनन-फानन में घायल पूजा को इलाज के लिए राज अस्पताल ले गया। जहां उसकी गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने के बाद हटिया डीएसपी राजा मित्रा, थाना प्रभारी संजय कुमार मौके पर जांच करने पहुंचे। पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को जप्त कर जांच कर रही है।
होटल के कमरे से मिले है बियर के बोतल व अन्य सामान
पुलिस के अनुसार घायल लड़की पूजा के अलावा तीन और लड़की भी साथ मे थी। पुलिस ने घटना के बाद कमरे की जांच की तो उसमें बियर के बोतल समेत अन्य कई सामान मिले है। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। वहीं, पुलिस अब लड़की के होश में आने का इंतजार कर रही है। ताकि, पूरे मामले में उससे पूछताछ की जा सकें।