लोहरदगा। लोहरदगा थाना अंतर्गत 20 वर्षीय युवती की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। प्रेम-प्रसंग में युवती की हत्या हुई है। एसडीपीओ लोहरदगा बीएन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी दीपनारायण सिंह उर्फ चरकु को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से मृतक युवती का शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अन्य कागजात समेत मोबाइल और अन्य सामान मिले है। उक्त जानकारी एसपी लोहरदगा एम रामकुमार ने प्रेसवार्ता ने दी। उन्होंने कहा कि आरोपी चरकु पूर्व में हत्या मामले में जेल जा चुका है। छापेमारी टीम में टाउन थाना प्रभारी, कुडू प्रभारी, किस्को थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
हत्या से एक दिन पूर्व लड़की को लेने गया था रांचीयुवती की हत्या से पूर्व आरोपी दीपनारायण सिंह अपनी गाड़ी से रांची लेने गया था। देर रात तक आरोपी युवती के साथ था। आरोपी चरकु अपने प्रेम मामले को लेकर युवती से बातचीत कर रहा था। जिसके बाद युवती उसके बात का विरोध किया तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए उसके शरीर को पेट्रोल डालकर जला दिया था।