गिरिडीहः लड़की ने पंचायत में अपमान पर 18 वर्षीय लड़की ने पास के ही कुएं में छलांग लगा दी, बमुश्किल लोगों ने उसे कुएं से बाहर निकाला. बाद में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों ने बताया कि लड़की घर में अकेली थी तो गांव के एक पुरुष भीतर आ गया और छेड़खानी करने लगा. शोर मचाने पर लोग जुटे, इस दौरान लोगों को आरोपी पुरुष और लड़की एक कमरे में मिले.
इस पर पंचायत हुई. पंचायत ने आरोपी के साथ लड़की को भी दोषी करार दिया और जुर्माना लगा दिया. इससे लड़की आहत हो गई और जब वापस घर जाने लगी तो कुएं में छलांग लगा दी. बाद में उसे ग्रामीणों ने कुएं से बाहर निकाला. इस मामले को लेकर लड़की के पक्ष के तरफ से थाने में शिकायत भी की गई. वहीं रविवार को लड़की को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
दूसरी तरफ एक अन्य मामले में पीरटांड के एक गांव के 20 वर्षीय युवक ने जहर खाकर जाना देने की कोशिश की. युवक का भी इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि युवक ने घरेलू झगड़े में जहर खाया है. जबकि इससे पहले भी वह हाथ का नश काटकर जान देने की कोशिश कर चुका था.