लोहरदगा। कुड़ू थाना क्षेत्र के टिको तेतरटोली में पिछले आठ माह से लिव इन रिलेशन में रह रही युवती ने अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगा ली। पुलिस को गुरुवार की सुबह इसकी सूचना मिली। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने खुदकुशी की पुष्टि की है।
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि युवती अपनी मर्जी से टिको तेतरटोली निवासी सुकेश उरांव के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी. युवती के पिता की मौत काफी पहले हो चुकी है। बुधवार को घर के सभी सदस्यों के साथ युवती खेत में काम करने गयी थी। दोपहर बाद अकेले वापस लौट गयी थी। देर शाम जब सभी वापस घर लौटे तो घर का दरवाजा खुला था और उसके कमरे का दरवाजा बंद था। परिवार वालों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। इसके बाद पुलिस को खबर दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों की मौजूदगी में युवती के कमरे का दरवाजा खोला गया। इसके बाद पता चला कि उसने फांसी लगा ली है। फिर पुलिस को सूचना दी गयी। थाना के सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि युवती ने आत्महत्या की है।