गढ़वा : मुखिया ने आदिम जनजाति के पांच युवकों को बांधकर पीटा,सिर मुंडवाया,पीड़ित ने बताया कि विजयादशमी पर दुर्गा जी के फोटो ले रहे थे,कोरवा जाति का कहकर मंडप से धकेल दिया।
बीच-बचाव के लिए मौके पर मां दबंगों के पैर पर गिर गई,बावजूद उन लोगों ने नहीं छोड़ा।पीड़ित पांचों युवकों ने न्याय के लिए चिनिया थाना पहुंच कर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित ने बताया की पंचायत के मुखिया रामेश्वर सिंह,बंधु यादव,मनोज यादव ने सभी को बांध दिया,लाठी से पिटाई की मुंडन किया।