धनबाद। चर्चित गैंग्स्टर प्रिंस खान और शूटर अमन सिंह गैंग के दो गुर्गे हथियार के साथ दबोच लिए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों में जियाउद्दीन अंसारी और अरशद शामिल है। दोनों अपराधी की गिरफ्तारी धनबाद पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस टीम ने भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला भरत चौक के पास से गिरफ्तार किया है। एसएसपी संजीव कुमार को मिली गुप्त सूचना यह कार्रवाई हुई है। आशंका जताई जा रही है कि अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। दोनों अपराधी से पूछताछ चल रही है।

हथियार सप्लाई करने आया तो पुलिस में पकड़ा
पांडरपाला भारत चौक के पास एक अपराधी के गलत नियत से खड़े होने की सूचना मिली। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद टीम कार्रवाई करते हुए वहां पहुंची और जामाडोबा काली मेला के रहने वाले जियाउद्दीन अंसारी को एक पिस्टल और चार गोली के साथ धर दबोचा।जियाउद्दीन के पकड़ाने के बाद पुलिस फिर घात लगाए रही, फिर जैसे ही अरशद वहां पिस्टल लेने पहंचा तो पुलिस ने घेराबंदी कर उसे भी जकड़ लिया। गिरफ्तार जियाउद्दीन एलएनटी कंपनी में पाइप का काम करता है। धनबाद पुलिस के अनुसार यह हथियार वह अमन सिंह गैंग के सक्रिय सदस्य दीवान सेनगुप्ता उर्फ धीमान से लेकर 25 हजार में अरशद को बेचने आया था। दोनों पकड़े गए अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस पूछताछ में कई बातें सामने आयी है। दोनों के निशानदेही पर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

Share.
Exit mobile version