रांची । हाई सिक्योरिटी जोन मोरहाबादी मैदान में गुरुवार को हुई फायरिंग के बाद 300 लोगों का रोजगार छीन लिया गया है। घटना के बाद CM हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को एक हाईलेवल बैठक बुलाई। इसके बाद रांची जिला प्रशासन की तरफ से इस पूरे इलाके को नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया। ठेला-खोमचा वालों को 24 घंटे के भीतर अपना सामान समेटने का आदेश दिया है । मोरहाबादी मैदान के आसपास अब किसी प्रकार की कोई दुकानें नहीं लगेंगी। न ठेले-खोमचे लगेंगे। न यहां कुल्हड़ वाली चाय बिकेंगी। न ही हर सब्जियां मिलेंगी। पूरे मोरहाबादी मैदान में धारा-144 लगा दिया गया है। यहां धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रैली पर भी रोक लगा दी गई है।

प्रशासन की तरफ से फिलहाल इन दुकानदारों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। रांची नगर निगम के नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि जब तक मरोहबादी व आसपास के इलाकों में बन रहे वेंडिंग जोन तैयार नहीं हो जाते हैं तब तक उनके लिए फिलहाल कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। नगर आयुक्त ने बताया कि इसके कार्य में तेजी लाया जाएगा। नगर आयुक्त ने शनिवार को इसके लिए इंजीनियरों को तलब किया है।

ठेले-खोमचे के सहारे ही 300 परिवारों का हो रहा भरण-पोषण
जिला प्रशासन के इस आदेश के बाद मोरहाबादी के लगभग तीन सौ से अधिक परिवार प्रभावित होंगे। दुकानदारों ने बताया इसी ठेले, खोमचे के सहारे उनके बच्चों की पढ़ाई, भरण- पोषण व उनकी अन्य जरूरतें पूरी होती हैं।

Share.
Exit mobile version