जमशेदपुर : जमशेदपुर में एक बार फिर भू माफिया सक्रिय हैं. सरकारी जमीन पर धड़ल्ले से अतिक्रमण कर खरीद-फरोख्त का खेल सुंदर नगर थाना अंतर्गत नामोटोला कैनाल में चल रहा है. ऐसे में सुंदर नगर थाना और अंचल कार्यालय पर सवाल उठने लगे है. वहीं आजसू नेता कीर्तिवास मंडल ने कहा कि जमशेदपुर प्रखंड के अंतर्गत 55 पंचायत में अतिक्रमण का खेल जारी है. जो अंचल कार्यालय के मिली भगत के बिना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिले के उपायुक्त को अवगत कराते हुए राज्य के मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे.
बता दें कि पिछले दिनों जिले के निवर्तमान एसएसपी प्रभात कुमार ने सभी थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिया था कि किसी भी हाल में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण न होने दिया जाए. ऐसा करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई का भी निर्देश जारी किया गया. लेकिन आदेश को ताक पर रख सुंदर नगर नामोटोला के पास कैनाल स्थित सरकारी जमीन पर भू माफिया कब्जा कर खरीद-बिक्री कर रहे हैं. इतना ही नहीं कच्चे पक्के मकान का निर्माण भी जारी है.
सिंचाई विभाग के द्वारा कैनाल का निर्माण करवाया गया है. अब कैनाल के आसपास की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर घर निर्माण किया जा रहा है. सरकार के पास समुचित सरकारी जमीन है और उस पर भू माफिया अपनी नजर गड़ाए बैठे हैं तो इस पर कार्रवाई कौन करेगा. इस संबंध में जब अंचल अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…
This website uses cookies.