जमशेदपुर : उलीडीह थाना अंतर्गत सुभाष कॉलोनी के रोड नंबर 2 में मंगलवार को एक युवक ने अपने दोस्त को ही गोली मार दी। जानकारी के अनुसार, अर्पित कश्यप (21) नाम के युवक को गोली मारकर उसके दोस्त डेविड ने मौत के घाट उतार दिया।
मृतक कलिकानगर रोड नंबर 4 का रहने वाला था। आरोपी डेविड ने अर्पित की कमर कमर में सटा कर गोली मारी है। अर्पित का एक साथी विकास कुमार सिंह उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के वक्त विकास भी वहां मौजूद था।