रांची: सुखदेवनगर थाना अंतर्गत राजाहता मोहल्ले में बीते 11 जनवरी को हाईकोर्ट के वकील रवि मिश्रा पर हुए जानलेवा हमला मामले में रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रांची पुलिस की टीम ने मास्टरमाइंड विक्रम अग्रवाल, संजय अग्रवाल और रामु कुमार को गिरफ्तार किया है. उक्त जानकारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने कहा कि पूरी कहानी कारोबारी विक्रम अग्रवाल ने रची थी. बकाया पैसा नहीं लौटने के कारण हत्या की योजना बना डाला था. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल और एक खोखा जप्त किया है.
10 लाख के बदले वकील मांग रहा था 1 करोड़
एसएसपी ने बताया कि वकील रवि मिश्रा ने कारोबार के नाम पर विक्रम अग्रवाल को 10 लाख रुपये दिया था. 10 लाख के एवज में 30 लाख सूद मांगा था. कारोबारी विक्रम 20 लाख लौटा भी दिया था. 10 लाख रुपये शेष देना बचा था कि वकील 1 करोड़ की मांग करने लगा. जिसके बाद कारोबारी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की योजना 5 लाख में रच दिया. फिर योजना के तहत शूटर। घटना के दिन घर के पहुंचे और गोली मारने के बाद फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने पलटी बाजी, आप के कुलदीप कुमार को घोषित किया चंडीगढ़ का नया मेयर