रांची। सुखदेवनगर इलाके में कानून का खुलेआम धज्जियां उड़ रही है। लेकिन, थानेदार को इसकी भनक तक नहीं है। जब मामला मीडिया में वायरल हुआ, तो खुद को बचाने के उद्देश्य से पुलिस पार्टी आयोजन करने वाले से पूछताछ करना शुरू की है। यह मामला रातू रोड़ इलाके में स्थित इंद्रपुरी रोड नंबर एक की है। यहाँ पर एक ऑर्केस्ट्रा में बीजेपी पार्टी के नेता और जमीन कारोबारी ने खुलेआम फायरिंग की। इस मामले में थानेदार ममता कुमारी से जानकारी लेने के लिए संपर्क किया गया तो फोन उठाना उचित नहीं समझी। खुलेआम हर्ष फायरिंग होने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था।
कुछ लोगों का कहना था कि फोन पर पुलिस को सूचना दी गई लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। हर्ष फायरिंग का पूरा वीडियो जोहार लाइव के पास उपलब्ध है। इसमें स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर उर्फ मिंटू चौबे, उनका बार्डीगार्ड और दूसरा जमीन कारोबारी विकास कुमार, आशुतोष वर्मा उर्फ सोनू वर्मा खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि हथियार लाइसेंसी हो सकता है, लेकिन इसके बाद भी लाइसेंसी हथियार से इस तरह खुलेआम फायरिंग करने का आदेश किसने दी है।
मालूम हो कि कुछ माह पूर्व एक शादी समारोह के दौरान एक दुल्हा जिसका नाम शौभित उसने फायरिंग की थी। उसका वीडियो वायरल होने के बाद उसके खिलाफ बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।