रांची। रांची के एचइसी आवासीय परिसर स्थित भगवान जगन्नाथपुर मंदिर के गर्भगृह का फर्श अचानक गर्म हो रहा है। गर्म इतना हो जा रहा है कि जमीन पर घी रखते ही पिघल जा रहा है। यह देखकर मंदिर के पुजारी भी अचंभित हो रहे हैं। पिछले दो-तीन दिनों से मंदिर में ऐसा हो रहा है। पुजारी रामेश्वर पाढ़ी ने कहा कि वर्ष 2000 में भगवान जगन्नाथ के गर्भगृह का निर्माण नये सिरे से हुआ था। फर्श पर ग्रेनाइट लगा था।
पिछले दो-तीन दिन से अचानक फर्श लगातार गर्म हो रहा है। दो दिन पूर्व जब उन्हें इसका आभास हुआ, तो उत्सुकतावश उन्होंने दिन में पांच से छह बार थोड़े-थोड़े अंतराल पर फर्श को स्पर्श कर ऐसा देखा कि कहीं भ्रम तो नहीं हो रहा है। इसके बाद अन्य पुजारियों को भी इसकी जानकारी दी गई। जब सभी पुजारियों ने फर्श गर्म होने की बात स्वीकारी,तो इसकी जानकारी मंदिर कमेटी को मिली।
कमेटी के सदस्यों ने भी गर्भगृह में जाकर गर्म हो रहे फर्श को देखा व इसकी जांच कराने की बात कही ।
टीम भेज कर जांच करायेंगे : निदेशक भूतत्व
इधर खान विभाग के निदेशक भूतत्व विजय ओझा ने बताया कि जमीन के अंदर कई रेडियो एक्टिव मैटेरियल होते हैं। जिसके कारण रेडिएशन होता है व वह खास स्थान गर्म होने लगता है। रांची में लाइम स्टोन के कई पैच भी हैं। लाइम स्टोन से भी कहीं-कहीं धरती गर्म होती है। अभी सूचना हुई है तो जगन्नाथपुर मंदिर में जियोलॉजिस्ट की टीम भेज कर जांच करायेंगे।