रांची: लोकसभा चुनाव में झारखंड की 5 सीटों पर हार की समीक्षा करने के लिए कांग्रेस ने चुनाव परिणाम समीक्षा समिति बनाई है. पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचू के नेतृत्व में बनी इस समिति की पहली बैठक रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई. बैठक में समिति के सदस्य प्रदीप तुलस्यान, भीम कुमार और सुल्तान अहमद मौजूद थे. बैठक में बलमुचू ने कहा कि कांग्रेस ने 07 सीटों पर अपने उम्मीदवार गठबंधन के तहत उतारे थे. जिसमें से हमें सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली, बाकी पांच सीटों पर हम हार गए. सभी परिस्थितियां अनुकूल होने के बावजूद हम क्यों हारें इसके कारणों की पड़ताल बहुत जरूरी है. कहा कि अपनी चूक, कमियों को जानकर अगर समय रहते उसे दूर कर लेते हैं तो आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन को और मजबूत किया जा सकता है.
समिति करेगी लोकसभा क्षेत्रों का दौरा
बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि समिति प्रथम चरण में गोड्डा, धनबाद, हजारीबाग, चतरा, रांची लोकसभा का दौरा करेगी. लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले प्रत्येक जिला मुख्यालय में समिति के सदस्य लोकसभा प्रत्याशी, संबंधित लोकसभा क्षेत्र के जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड पदाधिकारी, लोकसभा प्रभारी, अग्रणी मोर्चा संगठन एवं विभाग, वरिष्ठ कांग्रेसियों से जानकारी लेंगे कि चुनाव के दौरान किस प्रकार की चूक हुई है.
20 जून को गोड्डा से शुरू होगी समीक्षा
समिति 20 जून को गोड्डा, 21 जून को धनबाद, 22 जून को हजारीबाग, 23 जून को चतरा और 24 जून को रांची लोकसभा क्षेत्र में चुनाव परिणाम की समीक्षा होगी. इसके बाद दोनों जीती हुई लोकसभा सीट खूंटी और गोड्डा लोकसभा सीट पर भी समिति के सदस्य जाएंगे.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.