रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र के घासी मोहल्ले के महादेव नायक के घर में गैस सिलेंडर लीक होने से शनिवार को आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि जल्द ही उसकी लपटें पूरे घर में फैलने लगी. आग देखकर घर की महिला चिल्लाते हुए घर से बाहर भागी. सूचना पर जुटे स्थानीय लोगों ने किसी तरह सिलेंडर को किचन से बाहर निकाला और इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
यह घटना तब घटी, जब घर में महादेव नायक की पत्नी किचन में खाना बना रही थी. अचानक गैस सिलेंडर ने आग पकड़ लिया और जल्द ही इसने भयावह रूप धारण कर लिया. किचन में खाना बना रही महिला डरकर बाहर भागी और उसने शोर मचाया. इस पर आस-पड़ोस के लोग जुट गए. इधर, किसी तरह गैस सिलेंडर को किचन रूम से एक बड़े डंडे से फंसा कर बगल के एक मैदान में ले जाने की कोशिश की गई और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम और आस पड़ोस के नवयुवकों ने गैस सिलेंडर को खाली मैदान में ले जाकर किसी तरह फेंका और आग बुझाई. लेकिन तब तक किचन का सारा सामान जल गया. गनीमत रही कि हादसे में सिर्फ आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा.
बता दें कि आग से किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है. सिर्फ रसोईघर के सामान जले हैं. फायर ब्रिगेड की तत्परता से घर जलने से बच गया. घनी आबादी वाले घासी मोहल्ले में यदि सिलेंडर में विस्फोट होता तो काफी नुकसान पहुंच सकता था. स्थानीय लोगों की सूझबूझ से एक बहुत बड़ी हादसा टल गया.