भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान कई कारणों से चर्चा में रहता है. गरीबी और महंगाई के बीच इस देश में भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं. वहीं इस देश में बच्चों की किडनैपिंग के भी कई मामले देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में इस देश में सदियों से चली आने वाली कुप्रथा सामने आई थी जिसमें मन्नत के नाम पर मां-बाप ही बच्चों को त्याग देते हैं. ऐसे बच्चों से यहां भीख मंगवाई जाती है. अब ताजा मामला पाकिस्तान के एक अस्पताल से सामने आया है जहां एक नवजात बच्चे को किडनैप कर उसकी जगह प्लास्टिक की गुड़िया रख दी गई.
मामला रावलपिंडी के होली फैमिली अस्पताल से सामने आया. यहां एक बच्चे को अस्पताल से ही किडनैप कर लिया गया. किडनैपर ने बच्चे की जगह वहां गुड़िया रख दी. जब होश में आने के बाद मां बने अपने बेटे को देखने की ख्वाहिश जताई तब अस्पताल ने डॉल को मां की गोद में रख दिया. ARY न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक़, मामले की जानकारी फिर पुलिस को दी गई. अस्पताल ने अपनी गलती मानते हुए बच्चे की किडनैपिंग का मामला मान लिया है.
अस्पताल प्रबंधन ने इस केस में पुलिस का पूरा साथ देने का वादा किया है. मामला 1 नवंबर का बताया जा रहा है. ट्विटर पर लोकल मीडिया द्वारा पोस्ट वीडियो में लिखा गया कि मामले की जांच तेजी से चल रही है. ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में भीड़ अस्पताल में हंगामा करती नजर आई. जल्दी ही बच्चे का पता लगा लिया जाएगा. कई लोगो ने बच्चे की मां को हिम्मत रखने को कहा. वहीं पुलिस अस्पताल के CCTV कैमरे खंगाल रही है.