Saharsa : बिहार के सहरसा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों के पिता पर इश्क का ऐसा खुमार चढ़ा कि उसने पांच बच्चों की मां से दूसरी शादी कर ली. दूसरी शादी के बारे में जब पहली पत्नी को पता चला तो हंगामा खड़ा हो गया. सड़क पर दोनों पत्नियां और पति भिड़ गईं जिसके बाद वहां खूब ड्रामा हुआ है. यह घटना सौरबाजार थाना इलाके के डिगा चौक के पास हुई.
मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति का नाम राजेश कामत है, और उसने कुछ दिनों पहले अपनी ही इलाके की रहने वाली रेखा देवी से कोर्ट मैरिज की थी. हालांकि, राजेश और रेखा की शादी कुछ दिनों तक लोगों की नजरों से दूर रही, लेकिन जब राजेश की पहली पत्नी मीना देवी ने दोनों को एक साथ पकड़ा तब इसके बारे में पता चला, तो उसने विरोध जताया और सड़क पर ही राजेश, रेखा और मीना के बीच झगड़ा शुरू हो गया. इस दौरान तीनों के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की हुई. स्थानीय लोग इस घटना को देखकर हैरान रह गए और वहां एक बड़ी भीड़ जुट गई.
पांच बच्चों की मां रेखा देवी का कहना है कि उसने अपने पति को काफी वक्त पहले ही छोड़ दिया था और अब वो उसके साथ नहीं रहतीं. उनका कहना है कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही राजेश के साथ कोर्ट में शादी की है और अब वह साथ रहेंगे. वहीं, मीना देवी इस बात को लेकर राजी नहीं हैं राजेश कामत ने दोनों पत्नियों के बीच शांतिपूर्ण समाधान की बात की और कहा कि वह दोनों को साथ रखने के लिए तैयार हैं. इस घटना ने सहरसा जिले में चर्चा का विषय बना दिया है.
Also Read : हेमंत सरकार का ऐलान, सरकार जल्द कराएगी जातीय जनगणना
Also Read : राजधानी में 20 हजार कैंडिडेट्स ने दी FLNAT की परीक्षा