पटना: खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा मुंडन संस्कार के बाद देवघर से लौट रहे एक परिवार के साथ हुआ. ट्रैक्टर पर सवार परिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसा रविवार को महेशखूंट थाना क्षेत्र के बन्नी गांव के पास हुआ. परिवार के सदस्य देवघर से मुंडन संस्कार कराकर अपने घर पसराहा के बंदेहरा लौट रहे थे. ट्रक की टक्कर के बाद तीन महिलाओं- शोभा देवी, शारदा देवी, और रीना देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनका इलाज जारी है. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. मृतकों के परिजनों ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की है.